December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड में उफान पर आया नाला, पहाड़ी का एक हिस्सा हाईवे पर आ गिरा

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड में शनिवार देर रात नाला उफान पर आ गया था जिस कारण बदरीनाथ धाम जा रही एक बुलेरो नाले में फंस गई। गोविंदघाट के थाना प्रभारी एसआई. एस जुयाल ने बताया वाहन में सवार श्रदालुओं को थाने में रुकवाया गया है। यात्री पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। हाईवे बंद होने से सभी वाहनों को पांडुकेश्वर में ही रोका गया है।

छिनका में बदरीनाथ हाईवे शनिवार को करीब पांच घंटे तक बाधित रहा। सुबह करीब पांच बजे पहाड़ी का एक हिस्सा भरभराकर हाईवे पर आ गया, जिससे हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सुबह दस बजे हाईवे के खुलने पर तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। यहां अब भी पहाड़ी पर पत्थर और मलबा अटका हुआ है, जिससे अभी भी खतरा बना हुआ है

छिनका में दो दिन पूर्व करीब सौ मीटर पहाड़ी का हिस्सा टूट कर आ गिरा था, जिससे दिनभर हाईवे बंद रहा। शनिवार को भी सुबह पांच बजे बारिश के बाद पहाड़ी से पेड़ों के साथ मलबा हाईवे पर आ गया, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही रुक गई। देखते ही देखते हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।