देखिये डीआईजी अरुण मोहन जोशी को क्यों आया गुस्सा
देहरादून: डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आज घंटाघर के आस-पास औचक निरक्षण किया जिसमें उन्होंने वहाँ घंटाघर स्थित गेलार्ड बेकरी में लोगो की भीड़ देखी तो गुस्से से आग-बबूला हो गये। मौके पर न ही दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिये गोले बने थे ना ही ज़रूरी निर्देश के पालन का बोर्ड-बैनर था।
ये लापरवाही वहाँ ऐसे समय मे पाई गई जब शहर के बीचों बीच के घंटा घर के इलाके में 24 घंटे पुलिस का बंदोबस्त चाकचौबंद है। देहरादून का दिल कहा जाने वाला घंटा घर राजधानी का प्रमुख इलाक़ाहै और लाज़मी है यहाँ लॉक डाउन का पालन कराने के लिये भारी पुलिस बल तैनात रहता है। बावजूद इसके इस बड़ी लापरवाही के चलते डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने संबंधित पुलिस अधिकारी एरिया इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई और दुकान पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये।