दशहरा पर्व: प्रधानमंत्री ने दी देश को बधाई
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली के द्वारका के डीडीए ग्राउंड में आयोजित दशहरा समारोह में भाग लिया।
प्रधानमंत्री ने विजयादशमी के अवसर पर देश के नागरिकों को बधाई दी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत त्योहारों की भूमि है। हमारी जीवंत संस्कृति के कारण भारत के किसी न किसी हिस्से में हमेशा कोई अवसर या पर्व आयोजित होता है।
उन्होंने कहा कि भारत के त्योहारों के जरिए हम भारतीय संस्कृति के प्रमुख पहलुओं को मनाते हैं। हमें विभिन्न प्रकार की कलाओं, संगीत, गीत और नृत्य की जानकारी मिलती है।
Sharing glimpses from the Vijaya Dashami programme in Dwarka, Delhi. pic.twitter.com/nxKeUj51ki
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
उन्होंने कहा कि भारत शक्ति साधना की भूमि है। पिछले नौ दिनों में हमने मां की पूजा की। उन्होंने कहा कि इसी भावना को आगे ले जाते हुए हमें महिलाओं का सम्मान करने और उनके सशक्तिकरण को और आगे ले जाने की आवश्यकता है।
May the blessings of Prabhu Shri Ram always remain upon us.
May the power of truth, goodness and compassion always prevail.
May evil be eliminated.
Jai Shri Ram! 🙏🏼 pic.twitter.com/OCZOLsX7ug
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
Celebrating Vijaya Dashami, the triumph of good over evil. Watch. https://t.co/imVRFvDbfb
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
प्रधानमंत्री ने मन की बात के दौरान घर की लक्ष्मी पर उनकी चर्चा का स्मरण करते हुए इस दिवाली में हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज विजयादशमी भी है और वायु सेना दिवस भी। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी वायु सेना पर असीम गर्व है।
इस दिवाली को नारी शक्ति के रूप में मनाएं और उन्हीं के नाम समर्पित करें।
यही हमारा लक्ष्मी पूजन हो। pic.twitter.com/kJXtVfpFug
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
भारत उत्सवों की भूमि है।
सालभर देश के किसी न किसी कोने में कोई न कोई उत्सव मनाया जाता है। pic.twitter.com/cv4UelsoxS
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
ऐसे समय जब हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं, प्रधानमंत्री ने इस विजयादशमी पर एक आग्रह किया। उन्होंने लोगों से इस वर्ष एक मिशन आरंभ करने और उसे पूरा करने पर काम करने को कहा। यह मिशन – खाना बर्बाद न करने, ऊर्जा संरक्षित करने, जल बचाने का हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर हम सामूहिक भावना की शक्ति को समझना चाहते हैं, तो हमें निश्चित रूप से भगवान श्रीकृष्ण और भगवान श्री राम से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए।
Some more glimpses from the Vijaya Dashami programme in Delhi. pic.twitter.com/rN3ouMHSkR
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
एक संकल्प, देश के नाम
देशवासियों से मेरा एक अनुरोध है। pic.twitter.com/wlV80MO1Sc
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
प्रधानमंत्री ने द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा आयोजित रामलीला का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के विशालकाय पुतलों को जलाए जाने का भी अवलोकन किया।
Celebrating Vijaya Dashami, the triumph of good over evil. Watch. https://t.co/imVRFvDbfb
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
Greetings on the auspicious occasion of #VijayaDashami. pic.twitter.com/V0xjMuzUSL
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019