December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चमोली: शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप

ज़िलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी चमोली को तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने आरोपी शिक्षक के ख़िलाफ़ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

चमोली: गोपेश्वर ज़िला मुख्यालय में एक स्कूली छात्रा ने एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

गुरु शिष्य के मर्यादा को तारतार करने वाली यह घटना मंगलवार दिनांक 1 अक्टुबर की है, जब क्रॉस कंट्री दौड़ से वापस आ रहे एक शिक्षक ने 2 छात्राओं को फावड़ा दिया और होटल में भेजा। उसके बाद इस शिक्षक ने दोनों में से एक छात्रा से छेड़छाड़ की व अश्लील हरकत करने लगा।

छात्राओं के अनुसार उन्होंने बड़ी मुश्किल से भाग कर जान बचाई। यह बात दोनों छात्राओं ने अपनी साथ की छात्राओं को बताई जिसके बाद आज सभी छात्राओं ने ज़िलाधिकारी चमोली के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की ।

ज़िलाधिकारी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी चमोली को तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह गुसाईं ने आरोपी शिक्षक के ख़िलाफ़ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।