घर लौटे पटियाला के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह
ख़ास बात:
- सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह घर लौटे
- एसआई हरजीत सिंह का पटियाला में भव्य स्वागत
- हरजीत को सम्मान देने को चला था ‘में भी हरजीत’ कैम्पेन
- डीजीपी अनिल रतूड़ी ने भी लिखा था हरजीत का नाम अपनी नाम प्लेट पर
देहरादून: पंजाब के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को पीजीआई चंडीगढ़ से गुरुवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। ठीक होकर घर लौटे सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का भव्य स्वागत हुआ। उनकी बहादुरी को सम्मान देने के लिये इस से पहले #मैंभीहरजीत कैम्पेन चलाया गया था, जिस में उत्तराखण्ड के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने भी अपने नाम की जगह हरजीत सिंह का नाम लिखा था।
पंजाब पुलिस के कोरोना वाॅरियर #हरजीत_सिंह के कर्तव्य के प्रति समर्पण एवं साहस को #UttarakhandPolice का सलाम। @DGPPunjabPolice के अनुरोध पर श्री अनिल के0 रतूड़ी, DGP Sir ने #MainBhiHarjeetSingh अभियान के समर्थन में आज अपनी नेम प्लेट पर हरजीत सिंह प्रदर्शित किया।#PGIChandigarh pic.twitter.com/BxLizAI4SE
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 27, 2020
बता दें कि पटियाला में सन्नौर रोड पर स्थित मंडी में ड्यूटी के दौरान एसआई हरजीत सिंह पर कुछ निहंगों ने हमला कर हरजीत सिंह का एक हाथ तलवार से काट दिया था। जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने घंटों की सर्जरी के बाद उनका हाथ जोड़ दिया था।
Punjab police real life Hero, #HarjeetSingh recovering quite fast . Uttarakhand Police wholeheartedly supports Punjab police campaign #MaiBhiHarjeetSingh .@ANI@DGPPunjabPolice @uttarakhandcops @ETVBharatUK pic.twitter.com/Bub9q2yeDD
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) April 27, 2020