December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

घर लौटे पटियाला के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह

उनकी बहादुरी को सम्मान देने के लिये #मैंभीहरजीत कैम्पेन चलाया गया था, जिस में उत्तराखण्ड के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने भी अपने नाम की जगह हरजीत सिंह का नाम लिखा था।

ख़ास बात:

  • सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह घर लौटे
  • एसआई हरजीत सिंह का पटियाला में भव्य स्वागत
  • हरजीत को सम्मान देने को चला था ‘में भी हरजीत’ कैम्पेन
  • डीजीपी अनिल रतूड़ी ने भी लिखा था हरजीत का नाम अपनी नाम प्लेट पर

देहरादून: पंजाब के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को पीजीआई चंडीगढ़ से गुरुवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। ठीक होकर घर लौटे सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का भव्य स्वागत हुआ। उनकी बहादुरी को सम्मान देने के लिये इस से पहले #मैंभीहरजीत कैम्पेन चलाया गया था, जिस में उत्तराखण्ड के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने भी अपने नाम की जगह हरजीत सिंह का नाम लिखा था।

बता दें कि पटियाला में सन्नौर रोड पर स्थित मंडी में ड्यूटी के दौरान एसआई हरजीत सिंह पर कुछ निहंगों ने हमला कर हरजीत सिंह का एक हाथ तलवार से काट दिया था। जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने घंटों की सर्जरी के बाद उनका हाथ जोड़ दिया था।