Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘गांधी संकल्प यात्रा’ द्वारा गाँधी जीवन का प्रसार

1 min read
गांधी जयंती पर भाजपा ‘गांधी संकल्प यात्रा’ के नाम से पदयात्रा करेगी। इस यात्रा द्वारा गांधीजी की खादी, उनकी शालीनता, उनका ग्राम विकास का प्रोजेक्ट –गाँव-गाँव तक पहुँचाया जाए।

देहरादून: बुधवार को गांधी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ‘गांधी संकल्प यात्रा’ के नाम से पदयात्रा करेगी। इस यात्रा में बीजेपी के मंत्री कुलदीप सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर से ‘गांधी संकल्प यात्रा के नाम से 2 अक्टूबर से एक पद यात्रा करने जा रही है जिसमें गांधी जी का जीवन दर्शन गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।

इस यात्रा द्वारा केंद्र नेतृत्व का यह प्रयास है कि गांधीजी की खादी, उनकी शालीनता, उनका ग्राम विकास का प्रोजेक्ट –गाँव-गाँव तक पहुँचाया जाए। तक़रीबन डेढ़ सौ किलोमीटर की यह पदयात्रा भाजपा के विधायक गण अपनी-अपनी विधानसभा में करेंगे। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से शुरू किए जाएंगे।

लोकसभा स्तर पर सांसद इसके संयोजक रहेंगे और विधानसभा स्तर पर विधायक इसके संयोजक रहेंगे। 2 अक्टूबर को शुरू होने वाली यह यात्रा 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि तक चलेगी ।