गाँधी जयंती: बैन होगा सिंगल यूज़ प्लास्टिक
देहरादून: बुधवार को 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती मनाई जा रही है। वहीं केंद्र सरकार इस दिन को स्वच्छता के मकसद से प्लास्टिक बैन के रुप में मनाने जा रही है।
इसी के तहत उत्तराखण्ड में भी सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में 2 अक्टूबर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन होने जा रहा है। और इसके साथ हम पूरी कोशिश कर रहे हैं प्लास्टिक से मुक्ति मिल सके। साथ ही प्लास्टिक को रिलाइकिल भी किया जायेगा, उन्होंने कहा।
इससे पूर्व रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कार्यक्रम ‘मन की बात’ में गाँधी जी को श्रद्धांजलि के रूप में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक को त्यागने की बात कही गयी थी।
Let us shun single-use plastic as a tribute to Mahatma Gandhi: PM @narendramodi during #MannKiBaat pic.twitter.com/phjx9UevIz
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 29, 2019