December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कॉरपोरेट टैक्स कटौती का लाभ मिलेगा: निशंक

देहरादून: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक आज देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने निजी होटल में मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल को लेकर जानकारी दी । केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक ने कहा वित्त मंत्रालय और भारत सरकार ने देश की जरूरत को समझते हुए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की है जिसका लाभ कारोबारी, व्यापारियों और उद्योगपतियों को सीधे तौर पर मिलेगा।

इतना  ही नहीं रोजगार सृजन और कंपनियों के विकास के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने कॉरपोरेट टैक्स में छूट देने का प्रावधान किया है। उत्तराखंड के संदर्भ में होटल इंडस्ट्री के कारोबार को कॉरपोरेट टैक्स की छूट से सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। वहीं 100 दिन के कार्यकाल में भारत सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं जो एक ऐतिहासिक तौर पर दर्ज किए जा चुके हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा नई शिक्षा नीति देश के विकास में और नए भारत के निर्माण में नई शिक्षा नीति मील का पत्थर साबित होगी जिसके लिए पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है।