November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

एफआरआई में हुआ आज 5वाँ दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वानिकी के विभिन्न विषयों में 62 पीएचडी डिग्री; 253 मास्टर्स डिग्रीयां छात्र छात्राओं को प्रदान की ।

ख़ास बात:

  • उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एफआरआई, में आज 5वे दीक्षांत समारोह – 2019 का आयोजन किया गया।
  • मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वानिकी के विभिन्न विषयों में 62 पीएचडी डिग्री प्रदान की।
  • वानिकी के विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौ छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए गए। 

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के  एफआरआई, में आज 5वे दीक्षांत समारोह – 2019 का आयोजन किया गया। आयोजन में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस मौके पर सिद्धान्त दास, महानिदेशक (वन) एवं  विशेष सचिव-भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।  समारोह की अध्यक्षता डॉ एस सी गैरोला, कुलाधिपति, एफआरआई (डीम्ड) विश्वविद्यालय और महानिदेशक, भारतीय वन अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद ने की।

दीक्षांत समारोह में आज मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वानिकी के विभिन्न विषयों में 62 पीएचडी डिग्री; वानिकी, काष्ठ विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण प्रबंधन तथा सेलूलोज़ और पेपर प्रौद्योगिकी विषयों में 253 मास्टर्स डिग्रीयां, शोध करने वाले छात्र छात्राओं को प्रदान की । इनके अतिरिक्त वानिकी के विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौ छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर 500 से अधिक छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य व्यक्ति और अतिथि इस दीक्षांत समारोह में मौजूद रहे।