December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अल्मोड़ा: 19वीं बैडमिंटन प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के सभी जिलों से 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके बाद अल्मोड़ा में ईस्ट ज़ोन बैटमिंटन प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है।

ख़ास बात:

  • यह प्रतियोगिता 18 सितंबर तक चलेगी।
  • 19 सितंबर से अल्मोड़ा में ईस्ट ज़ोन प्रतियोगिता शुरू होने वाली है ।

देहरादून: अल्मोड़ा के एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय 19वीं बैडमिंटन प्रतियोगिता का शनिवार को  शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता 18 सितंबर तक चलेगी जिसमें उत्तराखंड के सभी ज़िलों के 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। इसके बाद 19 सितंबर से अल्मोड़ा में ईस्ट ज़ोन प्रतियोगिता शुरू होने वाली है, जिसमें देश के 6 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। ईस्ट जोन प्रतियोगिता 19 से 22 सितंबर तक चलेगी।

स्टेट बैटमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बी एस मनकोटी ने बताया कि स्टेट बैटमिंटन प्रतियोगिता 14 सितंबर से शुरू हो गयी थी, जिसका विधिवत शुभारंभ आज किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के सभी जिलों से 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद 19 सितंबर से अल्मोड़ा में पहली बार ईस्ट ज़ोन बैटमिंटन प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। जिसमे राज्य स्तरीय बैटमिंटन प्रतियोगिता में बेस्ट प्रतिभाग करने वाले 25 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में देश के 6 राज्यों उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड के 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता अल्मोड़ा में पहली बार आयोजित होने जा रही है।