अजय भट्ट ने पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी

हल्द्वानी: देश भर में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है तो वहीं हल्द्वानी में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर भाजपा ने जगह-जगह पदयात्रा निकाली। भाजपा के कुमाऊं कार्यालय से नैनीताल सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में 10 किलोमीटर लंबी गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यालय से हाइडिल तक चली 10 किलोमीटर की इस पद यात्रा में लोगों से स्वच्छ भारत और पॉलिथीन-मुक्त भारत बनाने के लिए अपील की गई।
इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से गांधी जी के बताए गए मार्गों पर चलने का आह्वान किया। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि पूरे देश में गांधी जी के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्कूली छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं। अजय भट्ट ने कहा कि प्रत्येक सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में डेढ़-सौ किलोमीटर लंबी पद यात्रा करनी है जो कि 30 अक्टूबर तक चलेगी। अजय भट्ट ने बताया कि वह प्रत्येक विधानसभा में 10 किलोमीटर पद यात्रा निकालेंगे।
साथ ही भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा बापू को श्रद्धांजली भी दी।
महात्मा गांधी जी के दर्शन और विचार आज भी उतने ही शाश्वत और अटल हैं। पूज्य बापू के विचारों और आदर्शों से हर व्यक्ति में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है।
समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन. pic.twitter.com/CP4ay2iUSx— Ajay Bhatt (Modi Ka Parivaar) (@AjaybhattBJP4UK) October 2, 2019