September 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अगर आप नैनीताल की तरफ जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है

पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 2 दिन से लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश के चलते कुमाऊं की नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। यहां गौला नदी उफान पर है।गौला नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

नैनीताल। सरोवर नगरी व उसके आसपास मूसलाधार वर्षा होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। जो पर्यटक घूमने के लिये नैनीताल आये वह भी होटलों में कैद हो गये। वर्षा से झील के पानी मे इजाफ़ा हुआ है।यहाँ बता दे । नैनीताल में भारी बारिश से नाले भी उफान पर रहे।
पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 2 दिन से लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश के चलते कुमाऊं की नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। यहां गौला नदी उफान पर है।गौला नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गौला बैराज में सिंचाई विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सचेत किया है। गौला बैराज के सभी गेटों को खोलकर नदी में 41400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, ताकि पानी की निकासी तराई के क्षेत्र में की जा सके। वहीं पानी की निकासी होने से तराई क्षेत्रों में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जलस्तर अभी आने वाले समय में और बढ़ेगा क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्द्वानी में सुबह तक 54 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

अगर आप पहाड़ की तरफ जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है कि नैनीताल जिले में पिछलेदो दिन से भारी बरसात रिकॉर्ड की गई है जहां मुक्तेश्वर नैनीताल और धारी में 100 एमएम से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है तो वहीं जिले के पांच राज्य मार्ग एक मुख्य मार्ग और एक ग्यारह ग्रामीण मार्ग बंद हुए हैं। सरकारी मशीनरी जेसीबी के माध्यम से इन सड़कों को खोलने का कार्य कर रही है।

जिले के मार्गों की बात की जाए तो राज्य मार्ग खुटानी नयाली राजमार्ग, भुजान- बेतालघाट प्रमुख जिला मार्ग, काठगोदाम- हेड़ाखान मोटर मार्ग, गर्जिया- बेतालघाट मोटर मार्ग इसके अलावा ग्रामीण मार्ग तल्ला बगड़ मार्ग, एरीज मोटर मार्ग, नैनीताल बाईपास मोटर मार्ग, मल्ला रामगढ़ डाकबंगला मार्ग सहित जिले में कुल 17 मार्ग बंद हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में जिले भर में 71.8 एमएम औसत बरसात रिकॉर्ड की गई है और गौला नदी में 5044, कोसी नदी में 1240 और नंधौर नदी में 950 क्यूसेक पानी चल रहा है। राहत वाली खबर यह है कि जिले में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इधर कई मार्गो में पहाड़ो से पत्थरों के लुढ़कने के समाचार मिल रहे हैं।कइयों के घरों में पानी आने के समाचार भी मिल रहे हैं।तेज हवाओं के चलते कई पेड़ भी गिर गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *