November 15, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राजधानी देहरादून में डेंगू का आतंक

राजधानी देहरादून में अब तक 801 लोगों में डेंगू की पुष्टि भी हो चुकी है जबकि 6 लोग अपनी जान गंवा बैठे है । सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश भी दिऐ गये हैं।

ख़ास बात:

  • भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री समेत 6 लोग डेंगू की चपेट में आ गये हैं।
  • देहरादून में अब तक 801 लोगों में डेंगू की पुष्टि भी हो चुकी है
  • डेंगू के मामलों में राजधानी देहरादून में 6 लोग अपनी जान गंवा बैठे है ।

देहरादून: राजधानी देहरादून में डेंगू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर जहाँ स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है, वहीं इस बीमारी ने बीजेपी प्रदेश कार्यलय में अपनी दस्तक दी है।

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री समेत 6 लोग डेंगू की चपेट में आ गये हैं। वहीं भाजपा के राजपुर विधायक खजानदास ने कहा कि लगातार प्रदेश में डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ते डेंगू के मामलों पर अंकुश लगाने में सरकार हर तरह का प्रयास कर रही है । साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश भी दिऐ गये हैं। ज्ञात हो कि राजधानी देहरादून में अब तक 801 लोगों में डेंगू की पुष्टि भी हो चुकी है जबकि 6 लोग अपनी जान गंवा बैठे है ।