Home ट्रेंडिंग एफआईआर में योगेंद्र यादव सहित 40 नेताओं के नाम जो सरकार से करते थे वार्ता

एफआईआर में योगेंद्र यादव सहित 40 नेताओं के नाम जो सरकार से करते थे वार्ता

 नई दिल्ली । दिल्ली में 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में पुलिस ने कई थानों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें से नांगलोई थाने में जो एफआईआर दर्ज है उसमें न सिर्फ डकैती की धारा लगाई गई है बल्कि उन 40 किसान नेताओं के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं जो सरकार के साथ वार्ता के लिए विज्ञान भवन जाते थे। इसी एफआईआर में योगेंद्र यादव का भी नाम है। पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। नांगलोई पुलिस ने एफआईआर में डकैती की धारा इसलिए जोड़ी है क्योंकि कुछ उपद्रवी नांगलोई में पुलिस से आंसू गैस के करीब 150 गोले भी छीन ले गए थे। वहीं दिल्ली पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि, उसकी एफआईआर में (किसान ट्रैक्टर रैली के संबंध में एनओसी के उल्लंघन के लिए) किसान नेता दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नाम हैं। एफआईआर में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का भी नाम है।

You may also like

Leave a Comment