Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पिथौरागढ़: तेज़ आये पानी में बहते-बहते बचे विधायक हरीश धामी, देखें विडियो

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के दौरान विधायक हरीश धामी चिमड़ियागाड़ में अचानक आए तेज़ बहाव में बहने लगे। उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनको बचाया।

 

पिथौरागढ़: आपदा पीड़ित लोगों की समस्याएं सुनकर लौट रहे धारचूला के विधायक हरीश धामी तेज़ पानी में बहते हुए बाल-बाल बचे।

बताया जा रहा है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के दौरान विधायक हरीश धामी चिमड़ियागाड़ में अचानक आए तेज़ बहाव में बहने लगे। उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनको बचाया।

नाले में बहते हुए बोल्डरों की टक्कर से विधायक को चोटें भी आई हैं। आपको बता दें कि भारी बारिश से धारचूला में भीषण आपदा आई है जिसके निरीक्षण के लिए हरीश धामी क्षेत्र में गए थे।